IPL 2018, SRH vs KXIP: Chris Gayle becomes Wicket-Keeper against Sunrisers Hyderabad |वनइंडिया हिंदी

2018-04-26 1

Chris Gayle becomes wicket-keeper against Sunrisers Hyderabad. It was First Inning of the match, Barinder Sran was bowling. Suddenly, Lokesh rahul asked umpire to go to toilet. In that break time, Chris gayle was standing at slip. He took the Gloves and started behave like he is the wicketkeeper of team. It was so Funny.
पहले पारी के छठें ओवर में बरिंदर सरां गेंदबाजी कर रहे थे। एक गेंद फेंकी जा चुकी थी। इसी बीच किंग्स इलेवन पंजाब के विकेटकीपर केएल राहुल अंपायर से पूछकर ड्रेसिंग रूम की ओर चले गए। राहुल ने अपने कीपिंग ग्लव्स को मैदान पर ही रख दिए। इसके बाद स्लिप में खड़े गेल ग्लव्स पहनकर विकेटकीपर की तरह बिहेव करने लगे। मानो- सारी फील्डिंग सैट कर रहे हो। इसके बाद विकेट पर आ गए। बैठकर विकेटकीपिंग की एक्टिंग करने लगे। इसी बीच दौड़ते हुए केएल राहुल मैदान में आ गए। वह मुस्करा रहे थे। गेल ने जब देख राहुल आ रहे हैं तो फौरन उनकी तरफ लपके। कीपिंग ग्लव्स उन्हें पकड़ाए और खुद जाकर स्लिप पर खड़े हो गए।